मैंने 2020 में अपना पहला ब्लॉग वेबसाइट (Blog Website) बनाया था उस समय मुझे ब्लॉगिंग के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं था, बस मैंने सुन रखा था कि ब्लॉगिंग करने से ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है इसलिए मैंने सर्च करना शुरू किया कि “How To Make Blog and Earn Money in Hindi” और इस तरह मैंने भी अपना ब्लॉगिंग करियर शुरू किया था |
शुरुआत में मुझे इतनी ज्यादा जानकारी नहीं थी इसलिए मेरा पहला blog कुछ अच्छा नहीं चला और मैं हताश हो गया पर उसके बाद मैंने बहुत कुछ रिसर्च करने के बाद फिर एक नया ब्लॉग शुरू किया जिसका नाम था mymeditation.in है यहां पर मुझे अच्छा ट्रैफिक मिलने लगा और जिससे मुझे बहुत मोटिवेशन मिला |
उसके बाद से मैंने ब्लॉगिंग की दुनिया में बहुत कुछ जाना जो कि आज मैं आप लोगों के साथ इस blog पोस्ट में डिसकस करूंगा आज मैं आपको बताऊंगा कि ब्लॉगिंग क्या है? और इससे कैसे पैसा कमाया जा सकता है | इसलिए blog पोस्ट को बहुत ही धैर्य के साथ पढ़ते रहिए क्योंकि यहां पर सब कुछ रियल और प्रैक्टिकल बातें होंगी |
What is A Blog | ब्लॉग क्या होता है ?
ब्लॉग (Blog) अपने विचारों , इंफॉर्मेशन (Information) और जरूरी जानकारी को इंटरनेट के माध्यम से लिखित फॉर्म में लोगों तक पहुंचाने का एक तरीका होता है | ब्लॉग (Blog) के जरिए हम अपने तरीके से किसी विशेष समस्या का समाधान ढूंढ कर या जानकारी प्राप्त कर उसे इंटरनेट या गूगल के माध्यम से लोगों लोगों तक पहुंचाते हैं |
एक ब्लॉग के जरिए हम अपने विचारों को एक जगह बैठ कर दुनिया किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाते हैं | ब्लॉग (Blog) का उद्देश्य विशेषता यह होता है कि आपके लिखे हुए ब्लॉग से किसी छोटे या बड़े समस्या का समाधान हो रहा है, लोगों तक सही जानकारी पहुंच रही है |
एक उदाहरण से समझते हैं मान लीजिए आप ने गूगल पर सर्च किया “How To Make Blog and Earn Money in Hindi” इसके बाद आपको जितने भी रिजल्ट दिखाई देते हैं वह सब एक ब्लॉग पोस्ट ही तो है जो किसी व्यक्ति के द्वारा उस query के बारे में लिखा हुआ है | गूगल का काम सिर्फ इतना है कि आप के प्रश्न से संबंधित जो सबसे अच्छे answers है उसे खोज कर आपके सामने रख देना है जिससे आपका प्रॉब्लम सॉल्व हो जाए |
Blog Post क्या होता है?
हम जो भी इंफॉर्मेशन या विचार अपने ब्लॉग में लिखते हैं और उसे पब्लिश (online) करते हैं उसके बाद वह एक पोस्ट की तरह होता है जिसे ब्लॉगिंग की दुनिया में ब्लॉक पोस्ट के नाम से जानते हैं |
यही ब्लॉग पोस्ट गूगल पर तब दिखाई देता है जब कोई उस पोस्ट में लिखी गई बातों से संबंधित चीजों को सर्च करता है और गूगल को लगता है कि आपके द्वारा लिखी गई ब्लॉग पोस्ट उस क्वेरी से संबंधित है और सबसे अच्छी लिखी गई है तो गूगल उसे सर्च रिजल्ट में दिखाता करता है |
How To Make Blog and Earn Money in Hindi
आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि वह ऑनलाइन काम करके घर बैठे ही अच्छा पैसा कमाए और ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप अपने घर से ही कुछ घंटे काम करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं ब्लॉगिंग से किस तरीके से और कितना पैसा कमाया जा सकता है यह सब इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको आगे बताऊंगा पर अभी मैं आपको बताऊंगा कि अपना ब्लॉग कैसे शुरू करना है step by step
आइए जानते हैं “How To Make Blog and Earn Money in Hindi”
Domain Name :
अपना ब्लॉग (Blog) शुरू करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है घबराइए मत इसे करना बहुत आसान है |अपना ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग (Blog) का नाम खरीदना होता है जिसे हम Domain name बोलते हैं | जैसे आप मेरा यह ब्लॉग पढ़ रहे हैं जिसका डोमेन नेम findsupport.in है | इसी प्रकार से आपको भी अपने ब्लॉग (Blog) के लिए अपने टॉपिक (niche) से संबंधित एक नाम यानी डोमेन नेम (Domain Name) खरीदना होगा |
डोमेन नेम खरीदने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां पर जाकर आप अपने मनपसंद डोमेन नेम खरीद सकते हैं खरीदने के पहले आप सभी वेबसाइट पर जाकर प्राइस compare जरूर कर लीजिए जैसे मैंने अपना डोमेन नेम न Namecheap.com से लिया है आप Godaddy.com से भी ले सकते हैं आप चाहे तो दोनों में से जहां cheap मिले वहां से ले लीजिए | “How To Make Blog and Earn Money in Hindi”
Search Best Domain Name For Your Blog
Web Hosting :
वेब होस्टिंग के जरिए आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर अपलोड होती है यह एक प्रकार की सर्विस होती है जो हमें परचेज करना होता है जिसकी सालाना कुछ चार्ज होते हैं पर आप घबराइए मत ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कुछ पैसे तो इन्वेस्ट करने पड़ते हैं और इसके चार्जेस बहुत कम होते हैं |
हम अपने ब्लॉग वेबसाइट में जो भी चीजें लिखते हैं ,वीडियो या फोटोस अपलोड करते हैं उन सब चीजों का लोड यह वेब होस्टिंग के उठाता है और इसी के जरिए आपका सारा कंटेंट गूगल पर पब्लिश होता है |
आगे मैं आपको बताऊंगा कि फ्री में कैसे ब्लॉग (blog) शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते है पर उसमें आप कुछ बेनिफिट से वंचित रह जाते हैं | अभी आप जान लीजिए कि अगर आपको वेब होस्टिंग परचेस करनी है तो आप Godaddy.com, Namecheap.com और भी बहुत सारे वेबसाइट है जहां से परचेस कर सकते हैं | “How To Make Blog and Earn Money in Hindi”
WordPress को कैसे इनस्टॉल करें और ब्लॉगिंग शुरू करें ?
एक बार जब आपने अपने डोमेन को अपने होस्टिंग से जोड़ लिया उसके बाद दूसरा स्टेप होता है wordpress को अपने वेबसाइट में इंस्टॉल करने का | wordpress क्या होता है? आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा , wordpress एक सॉफ्टवेयर होता है जिसे हमें अपने web hosting के c- panel में जाकर इंस्टॉल करना होता है उसके बाद आपका वेबसाइट, ब्लॉग वेबसाइट बनता है |
WordPress वह सारी सुविधाएं देता है जिसके जरिए आप ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं यहां आपको बहुत सारे plugin मिलते हैं जिन को इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट को अट्रैक्टिव और बेहतर तरीके से लिख सकते हैं | आप गूगल पर जितने भी ब्लॉग देख रहे हैं इनमें से ज्यादातर वर्डप्रेस पर ही बना होता है | “How To Make Blog and Earn Money in Hindi”
FREE में ब्लॉग कैसे बनाएं ? | How To Make A Blog in Free
अपना ब्लॉग शुरू करने के लिए अभी तक आपने जितनी बातें भी सीखें और समझी है उन सबको करने के लिए आपको कुछ न कुछ पैसा इन्वेस्ट करना होगा और उसका रिजल्ट भी आपको मिलेगा |
अब मैं आपको बताता हूं अगर आप एक रुपए भी खर्च नहीं करना चाहते और अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो वह सुविधा भी अवेलेबल है और हर नए ब्लॉगर को शुरुआत में फ्री में ही ब्लॉगिंग शुरू करनी चाहिए |
अभी तक हम लोगों ने जाना blog शुरू करने के लिए हमें डोमेन purchase करना होता है होस्टिंग purchase करनी होती है तो wordpress को इंस्टॉल करना होता है उसके बाद हम अपना ब्लॉग लिख सकते हैं |
अब मैं आपको बताऊंगा कि कैसे Google आपको प्लेटफार्म देता है जहां पर जाकर आप बिना डोमेन परचेज किए, बिना होस्टिंग purchase किए, बिना वर्डप्रेस इंस्टॉलेशन के अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं वह भी सिर्फ कुछ मिनटों में और सब कुछ फ्री में होगा |
इसके लिए आपको गूगल के अपने वेबसाइट blogger.com पर जाना होगा उसके बाद आपको लॉगइन करना होता है उसके बाद वहां दिए गए निर्देशों को पढ़कर आप कुछ मिनटों में अपना एक ब्लॉग वेबसाइट बना लेते हैं और आप अपना ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते हैं सबसे अच्छी बात यह है कि यह सब कुछ फ्री है | “How To Make Blog and Earn Money in Hindi”
WordPress और Blogger.com में अंतर !
बहुत सारे ब्लॉगर आज भी blogger.com से ही ब्लॉगिंग करते हैं और लाखों रुपए कमाते हैं अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि जब गूगल खुद फ्री में एक प्लेटफार्म दे रहा है तो लोग क्यों पैसे खर्च करके वर्डप्रेस पर ब्लॉग लिखते हैं | देखिए गूगल जो प्लेटफार्म देता है उससे आप ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं और आपकी earning भी होगी पर उसमें बहुत सारी चीजें नहीं होती है |
Blogger.com पर ज्यादातर चीजें करने के लिए आपको कोडिंग का इस्तेमाल करना होता है आप अपने वेबसाइट को बहुत हाई प्रोफाइल नहीं बना सकते हैं और भी कुछ कमियां होती है जब आप एक नए ब्लॉगर से बढ़कर एक अनुभवी ब्लॉगर( pro blogger ) बनते हैं तब आपको अंतर समझ में आ जाएगा |
ब्लॉगिंग में अपने करियर को आजमाने के लिए blogger.com एक बहुत ही बढ़िया माध्यम है बिना ₹1 भी इन्वेस्ट किए अगर आप ब्लॉगिंग करना या सीखना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छा platform है l “How To Make Blog and Earn Money in Hindi”
अपना पहला ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें ? | How To Write Your First Blog?
अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले आपको कुछ चीजों के बारे में समझना होगा , जैसे कि आपको अपना टॉपिक (Niche) निर्धारित करना होगा , आपको यह ध्यान रखना होगा कि जिस भी टॉपिक पर आप ब्लॉग post लिखने जा रहे हैं उसकी पूरी और सही सही जानकारी आपके पास होना जरूरी है | आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आप जो भी चीजें लिख रहे हैं उसे इस प्रकार से लिखें कि वह पढ़ने वाले को इंटरेस्टिंग भी लगे और उसे सही जानकारी भी मिले |
अपना ब्लॉग पोस्ट लिखने के पहले आपको keyword research कर लेना चाहिए आप जिस टॉपिक पर ब्लॉग लिख रहे हैं, क्या लोग उसके बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं? और अगर सर्च कर रहे हैं तो कितनी संख्या में searches हो रही है | इन सब डिटेल को समझ कर अगर ब्लॉग लिखेंगे तो आपका ब्लॉग गूगल में जल्दी रैंक होगा | “How To Make Blog and Earn Money in Hindi “
कीवर्ड रिसर्च करने के लिए गूगल पर बहुत सारे टूल और तरीके बताए गए हैं पर गूगल का खुद का फ्री प्लेटफार्म है जहां पर जाकर आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं इससे आपको बहुत हेल्प मिलेगी जिसका नाम है Google Keyword Planner.
SEO (Search Engine Optimization) Friendly Blog लिखें |
गूगल कोई इंसान नहीं है, एक सर्च इंजन है गूगल को कैसे पता चलेगा कि आपने जो ब्लॉग लिखा है वह अच्छे तरीके से और यूजर फ्रेंडली है तभी तो वह आपके ब्लॉग को सर्च रैंकिंग में लाएगा
इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को SEO फ्रेंडली बनाना होता है | SEO (Search Engine Optimization) का मतलब ऐसा होता है कि आप जो भी ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हैं जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग लिख रहे हैं उसमें सही जानकारी हो, उसमें कुछ हेडिंग (Headings), कुछ sub Headings हो, इमेजेस (Images) हो कीवर्ड बार-बार रिपीट हो रहा हो, कम से कम 1000 word का हो इन सब तरीके से अच्छे से ब्लॉग पोस्ट लिखने से आपका पोस्ट सर्च इंजन पर जल्दी रैंक करेगा |
अपने ब्लॉग वेबसाइट को Google Search Console में Submit करें |
आपको अपने वेबसाइट को Google Search Console में जाकर सबमिट करना होता है | इससे यह होता है कि गूगल को आपके वेबसाइट के बारे में पता चलता है और आप जो भी ब्लॉग पोस्ट अपने वेबसाइट में लिखते हैं उन सब की जानकारी गूगल को सर्च कंसोल के माध्यम से ही Google को पता चलता रहता है |
आपको अपने हर एक पोस्ट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना चाहिए इससे गूगल आपके ब्लॉग पोस्ट को इंडेक्स करेगा और जब आपका ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स होगा उसके बाद ही वह गूगल के सर्च रिजल्ट में आएगा |
अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को index नहीं कराएंगे तो गूगल को कभी पता ही नहीं चल पाएगा कि इस प्रकार का कोई ब्लॉग पोस्ट लिखा हुआ है और इससे आपका ही नुकसान हो होगा
अभी तक हमने जो भी सीखा आइए उसे एक बार बहुत ही आसान और कम शब्दों में दोहरा लेते हैं | “How To Make Blog and Earn Money in Hindi “
Quick Summary of Blogging Steps in Hindi
सबसे पहले हमें अपना एक वेबसाइट तैयार करना है चाहे वह wordpress पर करें या blogger.com पर करें |
उसके बाद हमें कुछ इंपॉर्टेंट पेजेस (pages) बनाने हैं जैसे about us , Contact Us , Privacy policy, Terms & Condistions , Disclaimer , यह सारे इंपॉर्टेंट pages है |
उसके बाद आपको अपना एक टॉपिक डिसाइड कर लेना है जिस पर आपको ब्लॉक पोस्ट लिखना है |
उसके बाद अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना है और अपने ब्लॉग पोस्ट को भी सबमिट करना है |
आखिर में अपने लिखे हुए पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है |
अभी तक हमने सीखा कि Blog कैसे बनाते हैं पर अब हम सीखेंगे कि ब्लॉग बनाने के क्या फायदे हैं आखिर हमें क्यों ब्लॉग बनाने चाहिए ब्लॉग से कैसे कमाई होती है | तो चलिए आगे पढ़ते हैं और इसके बारे में भी जानते हैं | “How To Make Blog and Earn Money in Hindi”
5 Best Ways To Earn Money From Blog in Hindi
ब्लॉग से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं (How To Make Blog and Earn Money in Hindi) कोई भी ब्लॉगर मुख्यता इन 5 तरीकों से ही पैसा कमाता है हालांकि भविष्य में हो सकता है और भी कई तरीके सामने आए पर आज के समय में ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के जो मुख्य पांच तरीके हैं आज हम उन्हीं की बातें करेंगे | आइए जानते हैं ब्लॉक से पैसा कमाने के 5 सक्सेसफुल तरीकों के बारे में |
1.) Google Adsense
गूगल ऐडसेंस वास्तविकता में गूगल का ही अपना खुद का एडवर्टाइजमेंट (advertising) प्रोग्राम है | इस प्रोग्राम में कोई भी ब्लॉगर अपने वेबसाइट को सबमिट कर सकता है अगर उसने गूगल ऐडसेंस के सारे नियमों का पालन ठीक से किया है और अपने वेबसाइट को अच्छे ढंग से गूगल के गाइडलाइंस के अनुसार बनाया है और पोस्ट को भी अच्छे से लिखा है तो गूगल उस वेबसाइट पर अपना अप्रूवल देता है |
जिसके बाद से ब्लॉगर के वेबसाइट पर गूगल के ऐड (Google Ads) दिखने शुरू हो जाते हैं और इससे ब्लॉगर को एक मोटी कमाई होती है | बहुत बार ऐसा होता है कि गूगल अप्रूवल नहीं देता है ऐसे में हमें हताश नहीं होना चाहिए हमें नियमों को फिर से पढ़ कर दोबारा अप्लाई करना चाहिए हमें अप्रूवल जरूर मिलेगा |
अगर उसके उसके बाद भी आप को अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो आप गूगल ऐडसेंस के दूसरे अल्टरनेटिव (alternative) को भी ट्राई कर सकते हैं | जैसे adsterra और Richads और भी बहुत सारे एडवर्टाइजमेंट प्लेटफार्म पर जहां पर आप अपने ब्लॉग को सबमिट कर सकते हैं और अप्रूवल हो जाने पर कमाई कर सकते हैं |
2.) Income From Sponsorships
जब आपका ब्लॉग वेबसाइट पुराना हो जाता है और उस पर अच्छे खासे ब्लॉग पोस्ट होते हैं तो आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ जाती है | ऐसे में बहुत सारे कंपनियां जिन्हें अपने ब्रांड का प्रमोशन करना होता है तो वह ऐसे किसी ब्लॉगर से संपर्क करते हैं और उन्हें अपने ब्रांड के बारे में लिखने के लिए बोलते हैं |
इसके बदले में वह लाखों रुपए देने के लिए तैयार होते हैं बड़े ब्रांड के लिए लाख रुपए कुछ भी नहीं होते हैं इसलिए वह ऐसे एडवरटाइजमेंट्स के लिए बहुत ही आसानी से कई लाख रुपए खर्च करते हैं जिससे ब्लॉगर को कुछ ही महीनों में साल भर की कमाई हो जाती है | “How To Make Blog and Earn Money in Hindi”
3.) How Bloggers Earn Money From Affiliate Marketing (most profitable method)
एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है यह जानने के लिए आप यहां पर क्लिक करें | मैंने अपनी पिछले ब्लॉग में affiliate marketing के बारे में बहुत ही डिटेल में आपको बताया है आज हम लोग डिस्कस करेंगे कि एक ब्लॉगर कैसे एफिलिएट मार्केटिंग से हर महीने लाखों रुपए कमाता है |
गूगल ऐडसेंस, स्पॉन्सरशिप के अलावा एक ब्लॉगर एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी पैसा कमाता है | एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी एक प्रोडक्ट या सर्विस का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है उसके बाद आपको उसी प्रोडक्ट या सर्विस के इर्द-गिर्द अच्छा कंटेंट बनाकर पोस्ट करना होता है |
जब आपका पोस्ट गूगल पर रैंक होने लगेगा और लोग आपके पोस्ट के जरिए वह प्रोडक्ट या वह सर्विस खरीदेंगे तो आपको उसके बदले पर अच्छा खासा कमिशन मिलता है |
जरा सोचिए आपने एक बार मेहनत किया और आपका ब्लॉग पोस्ट सालों साल गूगल पर है इससे जब जब वह प्रोडक्ट या सर्विस कोई परचेज कर रहा है तब तक आपको कमीशन मिल रहा है | How To Make Blog and Earn Money in Hindi | इसलिए ही blogging मैं कैरियर बनाना एक बेहतरीन ऑप्शन है |
Amazon Affiliate Marketing करके घर बैठे ऑनलाइन से पैसे कमाए |
4.) Launch Your Online Courses
ब्लॉग के जरिए आप अपने अंदर के किसी skill को भी बेच सकते हैं | मान लीजिए ब्लॉगिंग करते-करते आपको ब्लॉग के बारे में बहुत सारी बातें पता हो गई जिससे अब आप उन लोगों की हेल्प कर सकते हैं जो अभी ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं |
आप अपना खुद का एक कोर्स बनाकर उसे अपने ब्लॉग के जरिए सेल कर सकते हैं आप अपने course में और सारी इनफार्मेशन दे सकते हैं जिससे कि एक नए ब्लॉगर को पूरी गाइडेंस मिले और पूरी हेल्प हो इसके बदले में आप उससे कुछ पैसा चार्ज कर सकते हैं |
आपको सिर्फ एक बार course बनाना है और उसके बारे में ब्लॉग लिखकर उसको उसका लिंक अपने ब्लॉग में देना है जब भी कोई उसे Buy करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे आप अपने ब्लॉगिंग कोर्स को यूट्यूब चैनल के जरिए भी सेल कर सकते हैं |
एक और उदाहरण से समझते हैं मान लीजिए आप क्लास 10th के बच्चों को पढ़ाते हैं ऐसे में आप Class 10th के course से संबंधित एक ब्लॉग बना सकते हैं और एक यूट्यूब चैनल भी बना सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपने ब्लॉग के बारे में बता सकते हैं जिससे कि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक जाएगा | ज्यादा ट्रैफिक मतलब की ज्यादा पैसा (How To Make Blog and Earn Money in Hindi ) |
5.) Earn Money from Blog Offering Online Consulting
जब आपको ब्लॉग अच्छा चलने लगे उसके बाद आप दूसरे लोगों को भी ऑनलाइन सर्विस दे सकते हैं उनके ब्लॉग सेटअप कर सकते हैं, उनके वेबसाइट बना सकते हैं क्योंकि आप यह सब काम पहले कर चुके हैं |
आप दूसरों के लिए कंटेंट लिख सकते हैं जिसका वह आपको अच्छा पेमेंट देते हैं, आप ऑनलाइन लोगों से अपने सर्विस के लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं जैसा कि बहुत सारे ब्लॉकर्स करते हैं आप चाहे तो Fiver और Upwork पर जाकर भी ब्लॉग से रिलेटेड जो काम मिलते हैं उन्हें करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
यह सारे काम अब तभी कर सकते हैं जब आप धीरे-धीरे ब्लॉगिंग की दुनिया में पुराने और अनुभवी होते चले जाएंगे उसके बाद ही यह सारे काम आपको खुद बहुत आसान लगने लगेगा | आप सिर्फ अपने अनुभव को लोगों को बताकर उनके ब्लॉग वेबसाइट को setup करके और भी तरीके से उनकी हेल्प करके आप अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं | “How To Make Blog and Earn Money in Hindi”
Conclusion | अभी तक हमने क्या जाना !
आज आपने How To Make Blog and Earn Money in Hindi के इस ब्लॉग पोस्ट में ब्लॉग सेटअप करना, ब्लॉग पोस्ट लिखना और उससे किस प्रकार इनकम किया जा सकता है यह सब जाना है |
यहां पर जो भी बातें मैंने आपके साथ शेयर की है वह सब मेरे अपने अनुभव के आधार पर आपको बताया है | मैंने अपने ब्लॉगिंग career में जितनी भी चीजें जाना है वह सब इस पोस्ट में आसान शब्दों में आपको बताने का प्रयास किया है |
इसके अलावा अगर कोई अच्छी बात जो छूट गई हो या आप पूछना चाहते हो तो आप मुझे ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं | धन्यवाद !
FAQ’s About How To Make Blog and Earn Money in Hindi
Q- क्या अपना ब्लॉग लिखना जरूरी है किसी और का कॉपी पेस्ट नहीं कर सकते?
गूगल को यूनीक कंटेंट चाहिए जिससे कि उसके यूजर के प्रॉब्लम्स का सलूशन निकल सके इस तरीके से कॉपी पेस्ट वाले कंटेंट को गूगल कभी इंडेक्स भी नहीं करता है
Q- क्या रोज ब्लॉग पोस्ट लिखना जरूरी है?
ऐसा कोई जरूरी नहीं है ना तो ऐसी कोई गाइडलाइन है कि आपको रोज लिखना चाहिए पर फिर भी महीने में 8 – 10 पोस्ट लिखेंगे तो अच्छा रहेगा
Q- ब्लॉगिंग में पार्ट टाइम करियर बनाया जा सकता है?
जी हां, आप ब्लॉगिंग में पार्ट टाइम करियर बना सकते हैं और जब आपको लगे कि आप इससे अच्छा पैसा कमा रहे हैं तो बाद में इसे फुल टाइम भी कर सकते हैं यही इसकी खासियत है (flexibility) .
Q- ब्लॉग से कितने दिनों में पैसा आना शुरू हो जाता है?
ऐसा ऐसा कोई समय निर्धारित नहीं होता है आप इस पोस्ट में बताए गए सभी नियमों को अच्छे से पढ़ कर काम करेंगे तो बहुत जल्दी आपकी कमाई शुरू हो जाएगी |
“How To Make Blog and Earn Money in Hindi”
No comments:
Post a Comment